छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा में दो व्यक्ति को प्लास्टिक की बोरी में अवैध रूप से शराब ले जाते पकड़ा गया
छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा में दो व्यक्ति को प्लास्टिक की बोरी में अवैध रूप से शराब ले जाते पकड़ा गया। पुलिस ने ग्राम कोटा रोड मध्य मुख्य मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है। आरोपी नेवरा से कोटा की ओर जा रहे थे। बोरी के अंदर 42 पौवा देसी शराब जब्त की गई है।पुलिस के मुताबिक आरोपी अरूण कुर्रे (22 साल) और रोहित बंजारे (18 साल 2 माह) खरोरा के रहने वाले हैं। अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।अभियान निजात के तहत लगातार कार्रवाई
तिल्दा नेवरा पुलिस लगातार अभियान निजात के तहत कार्रवाई कर रही है। चिचोली, सरोरा, बेहराडीह और भिलौनी के ग्रामीण लगातार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। लेकिन क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है।