छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बुधवार को एक अधेड़ महिला की हत्या कर दी
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बुधवार को एक अधेड़ महिला की हत्या कर दी गई है। जब वो सुबह घर पर अकेली थी, तब यह घटना हुई। पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला पलारी थाना क्षेत्र के बलौदी गांव का है।
जानकारी के मुताबिक, जानकी कनोजे (50) अपने पति लेखराम कनोजे के साथ बलौदी गांव में रहती थी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था, सभी लोग खेत में काम करने गए थे। सूचना मिलने के बाद एसपी विजय अग्रवाल ने घटना स्थल पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की।
पलारी में महिला चिकित्सक नहीं, जिला अस्पताल में हुआ पीएम
पलारी अस्पताल में एक भी महिला चिकित्सक नहीं होने की वजह से शव के पीएम के लिए बलौदाबाजार जिला अस्पताल भेजा गया। जहां देर शाम होने की वजह से आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। गुरुवार को दोपहर में पोस्टमॉर्टम किया गया।
दैनिक भास्कर से बातचीत में एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि, महिला की संदिग्ध हालत में घर के कोटने में लाश मिली है। उसके सिर, गले और हाथ में चोट के निशान है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।