छत्तीसगढ़ के धमतरी के गंगरेल बांध के 9 गेट खोले गए
छत्तीसगढ़ के धमतरी के गंगरेल बांध के 9 गेट खोले गए हैं। महानदी के आस-पास ग्रामीणों को अलर्ट कर मुनादी कराई गई है। गंगरेल की खुबसूरती देखने दूर-दूर से सैलानी पहुंच रहे हैं। गंगरेल का पानी रुद्री बैराज में भेजा जा रहा है, यहां से महानदी में पानी छोड़ा जा रहा है।धमतरी और आसपास के जिलों में झमाझम बारिश से सभी बांध भर गए हैं। इसके अलावा निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति बन गई है। कई जगह जनजीवन प्रभावित हुआ है। पानी के ज्यादा भराव की वजह से मंगलवार को 9 गेट खोले गए।
गंगरेल में 31.084 टीएमसी पानी का भराव
10 सितंबर दोपहर बाद की स्थिति में गंगरेल में 1 लाख 35000 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई थी, जहां से 9 गेट के माध्यम से करीब 50 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। 95% का जल भराव हो चुका है। गंगरेल में पानी 31.084 टीएमसी हो चुका है, पानी का लेवल भी अच्छा हो गया है,कुछ देर बाद और पानी की जावक को बढ़ाया जा सकता है।रुद्री बैराज से महानदी में छोड़ा जा रहा पानी
डिस्चार्च किया जा रहा पानी में रुद्री बैराज में पहुंचाया जा रहा है और 25000 क्यूसेक पानी महानदी में डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसके पूर्व महानदी के तटीय गांव में अलर्ट रहने के लिए मुनादी भी कर दी गई है। इसी तरह सोंडुर, मुरूमसिल्ली और दुधावा बांध भी लबालब हो गया है।