टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए BCCI का बड़ा ऐलान

टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए BCCI का बड़ा ऐलान

टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए BCCI ने बड़ा एलान किया है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की है. भारतीय टीम की जीत के तुरंत बाद BCCI सचिव ने एक पोस्ट जारी किया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने 'टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना' की घोषणा की, जो मौजूदा मैच फीस के ऊपर अतिरिक्त पुरस्कार होगा. एक सीजन में 50% से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख रुपए प्रति मैच अलग से मिलेंगे. सीजन के 75% से ज्यादा मैच खेलने वालों को 45 लाख रुपए प्रति मैच अलग से दिए जाएंगे. ये रकम मैच फीस के अलावा होगी.