दुर्ग पुलिस ने ऑटो चोरी करने वाले अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता पाई
दुर्ग पुलिस ने ऑटो चोरी करने वाले अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता पाई है। पुलिस ने गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 लाख रुपए कीमत के तीन ऑटो जब्त किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई एंटी क्राइम और साइबर यूनिट दुर्ग और थाना उतई ने मिलकर की है। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 3 मई 2024 को नयापारा खोपली रोड उतई निवासी विकास कुमार साहू (24 साल) ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसका एप्पे आटो सीजी 07 बीडब्ल्यू 2432 को कोई गायत्री मंदिर के पास रोहित आटो पाटर्स दुकान के सामने से चोरी कर ले गया है।