नीट एमडीएस की काउंसलिंग 2024 की प्रक्रिया चल रही

नीट एमडीएस की काउंसलिंग 2024 की प्रक्रिया चल रही

नीट एमडीएस की काउंसलिंग 2024 की प्रक्रिया चल रही है। इसके अनुसार ऑल इंडिया कोटा से प्रवेश पहली लिस्ट 10 जुलाई को जारी हुई। इसके बाद स्टेट कोटे की पहली लिस्ट 8 अगस्त को जारी होगी। हालांकि, यह लिस्ट 20 जुलाई को जारी होने वाली थी। लेकिन, काउंसिलिंग के लिए कमेटी बनाने में देरी हुई। इस वजह से लिस्ट देर से जारी होगी।

उधर, एमडीएस की काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अनुसार छात्र 31 जुलाई तक प्रदेश के सरकारी डेंटल कॉलेज में एमडीएस में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया की दूसरी लिस्ट 31 जुलाई को जारी होगी। ऑल इंडिया कोटे की पहली लिस्ट में 110 से लेकर 4643 रैंक तक के छात्रों को सीट मिली है। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध है।