पौष अमावस्या पर स्नान और दान से होता है लाभ

पौष अमावस्या पर स्नान और दान से होता है लाभ

इस साल की पहली अमावस्या 11 जनवरी दिन गुरुवार को पड़ रही है। इस दिन पौष अमावस्या के स्नान और दान से लाभ होगा।  इससे पुण्य लाभ होता है। वहीं नए साल में आपको अगर कुछ नकारात्मक संकेत मिल रहे हैं तो  आपकी सतर्क हो जाना चाहिए। ये संकेत बताते हैं कि आपके पितर आपसे नाराज हैं। इसी कारण जीवन में बाधाएं आ रही हैं। ये तब होता है जब आप पितरों के लिए श्राद्ध नहीं करते हैं, उनके लिए दान, तर्पण आदि नहीं करते हैं तो वे अतृप्त रहते हैं। जो उनकी नाराजगी का कारण बनता है।  इस वजह से पितृ दोष लगता है।  ऐसे में आप अमावस्या पर दान पुण्य से पितरों को खुश कर सकते हैं। 

पितरों के नाराज होने पर आती हैं ये बाधाएं। 

पितर जब नाराज होते हैं तो विवाह में बाधा उत्पन्न होती है। शादी तय होते-होते रह जाती है, रिश्ता पक्का नहीं हो पाता है.

यदि आप कोई कार्य करने जा रहे हैं और बार-बार उसमें बाधा आने लगती है तो भी इसका कारण पितरों की नाराजगी हो सकती है। इसके अलावा 

आपके परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगता है। इसक अलावा यदि आपको संतान सुख प्राप्त नहीं हो रहा। तो भी यह पितरों की नाराजगी का संकेत है।  पितरों के नाराज होने से व्यक्ति को अचानक धन हानि हो सकती है।  किया गया निवेश डूब सकता है. धन की कमी बनी रहती है.

पितरों को इस प्रकार प्रसन्न करें 

पितरों को प्रसन्न करने के लिए त्रिपिंडी श्राद्ध का विधान है। किसी योग्य पंडित की मदद से त्रिपिंडी श्राद्ध करना चाहिए। इसको कराने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में तरक्की होने लगती है। अमावस्या के दिन स्नान के बाद पितरों को कुश और जल से तर्पण देना चाहिए। ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं. कहा जाता है कि बिना कुश के तर्पण देने से वे तृप्त नहीं होते हैं।