बिलासपुर में बिजली कटौती, ट्रांसफॉर्मर की कमी सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने सरगांव सब स्टेशन का घेराव कर दिया

बिलासपुर में बिजली कटौती, ट्रांसफॉर्मर की कमी सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने सरगांव सब स्टेशन का घेराव कर दिया

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बिजली कटौती, ट्रांसफॉर्मर की कमी सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने सरगांव सब स्टेशन का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर हाईवे जाम करने की चेतावनी भी दी।बता दें कि 4 जुलाई को ग्रामीणों ने सरगांव तहसीलदार शशि नर्मदा नायक को ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र में हो रही बिजली की कटौती सहित विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया था। इसके बावजूद उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ। इससे आक्रोशित नागरिकों ने विद्युत सब स्टेशन का घेराव कर दिया।