रकुल प्रीत-जैकी भगनानी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की मेहंदी की तस्वीरें
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी 2024 को शादी के बंधन में बंधे थे. रकुल और जैकी ने गोवा में बीच साइड डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, जो रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी. कपल ने पहले सिख और उसके बाद सिंधी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए थे. रकुल और जैकी की शादी में परिवार और दोस्त सभी पहुंचे थे. शादी से पहले की रस्में भी गोवा में ही निभाई गई थीं, जिनकी तस्वीरें कपल धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी की तस्वीरों और वीडियो के बाद संगीत नाइट की तस्वीरें भी शेयर कीं. इसी कड़ी में कपल ने अब मेहंदी सेरेमनी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते कपल ने एक-दूसरे की जिंदगी में रंग भरने के लिए एक-दूसरे का शुक्रिया भी अदा किया है.
रकुल प्रीत सिंह ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उनकी और जैकी की ड्रेसेस डिजाइनर अर्पिता मेहता और कुणाल रावल ने डिजाइन की हैं. रकुल प्रीत सिंह के लहंगे पर फुलकारी का काम किया हुआ है. रकुल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए स्ट्रैपी ऑरेंज और पिंक चोली वाला लहंगा चुना. गोल्डन टच और फूलों का डिजाइन लहंगे पर है. उनके कंधों तक पहुंचे मोती के झुमके उनके पूरे लुक को पूरा कर रहे थे. उन्होंने अपने बालों को फूलों से सजाया हुआ था. वहीं, इस फंक्शन के लिए जैकी भगनानी ने पिंक-गोल्डन कलर के कुर्ते पजामे को चुना.