राखड (फ्लाई एश) लेकर जा रही ट्रक फिर पलटी, पाटन के मोतीपुर के पास हुई घटना, कोई हताहत नहीं
पाटन। आज फिर मोतीपुर के पास एक ट्रक पलट गई । इस ट्रक में राखड़ (फ्लाई एस) का परिवहन किया जा रहा था। मोतीपुर के पास यह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। बता दे कि करीब चार दिन पहले ही ग्राम लोहारसी में इसी तरह से फ्लाई ऐश लेकर जाकर रही एक ट्रक पलट गई थी ।।हालांकि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुई है । लेकिन जिस तेज गति से ओवरलोड वाहन चलाते हैं उसे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इस पर शासन प्रशासन को अंकुश लगाया जाना चाहिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीपुर मोड़ के पास आज ट्रक क्रमांक cg 10 Bh 6002
मैं फ्लाई ऐश लेकर जा रहा था।। मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित हुई और पलट गई । जिस समय गाड़ी पलटी उस समय वहां पर कोई नहीं था। इस कारण बड़ी घटना टल गई । हालांकि ड्राइवर को मामूली चोट आने की खबर है। इस तरह से इस मार्ग पर तेज गति से वहां चल रहे हैं।। सिक्स लेन सड़क निर्माण हो रहा है उसमें यह सब फ्लाई एस का परिवहन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों से निकलते समय भी ओवरलोड ट्रक काफी तेज गति से चलते हैं । इस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। बताया जा रहा है कि ट्रक कोरबा से फ्लाई एश लेकर पाटन की तरफ आ रही थी।