रायपुर में रद्दी में लाखों की किताबों के मिलने के बाद शिक्षा विभाग एक्शन मोड पर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रद्दी में लाखों की किताबों के मिलने के बाद शिक्षा विभाग एक्शन मोड पर है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूल से किताब वितरण की जानकारी मंगाई जा रही है। विभाग ने इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैं।छात्रों की जानकारी के बाद भी ज्यादा छापी किताबें
बच्चों को वितरण के बाद अतिरिक्त संख्या में छापी किताबें स्कूलों में मिल रही हैं। किताबों को लेकर स्कूल पहले ही छात्रों का पूरा विवरण दे चुका है। बावजूद ज्यादा किताबों की छपाई क्यों और कैसे हुई इसकी भी जांच होगी।
अतिरिक्त छपाई का खेल लंबे समय से चल रहा है। पापुनि हर साल पिछली दर्ज संख्या के आधार पर उसमें अगले साल के लिए वृद्धि कर किताबें छपाई करवाती है।