लोकसभा चुनाव 2024 के तहत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने शेष 4 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस पार्टी के हाई कमान ने मंगलवार रात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने शेष 4 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस पार्टी के हाई कमान ने मंगलवार रात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।इस लिस्ट में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का नाम नहीं है।उम्मीद लगाई जा रही थी कि उन्हें कांकेर से टिकट मिल सकता है, लेकिन वहां से बीरेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है।कल देर रात घोषित कर नाम में दो महिलाओं को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है
वहीं बिलासपुर से भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव उम्मीदवार घोषित हुए हैं।सरगुजा से शशि सिंह और रायगढ़ से डॉ मेनका देवी सिंह को टिकट मिला है।इससे पहले शनिवार को आई सूची में बस्तर सीट से पूर्व मंत्री कवासी लखमा को लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया था।