अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे 130 में गुरुवार रात तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी
जानकारी के मुताबिक, लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माजा निवासी सुरेश दास (19), पटेल बरगाह (20) और चमन यादव (20) बाइक में सवार होकर रात को लखनपुर बस स्टैंड आए थे। लखनपुर बस स्टैंड में अपने दोस्त धीरज से मिलने के बाद वे वापस लखनपुर बस स्टैंड पहुंचे थे। रात करीब 10.30 बजे वे लखनपुर बस स्टैंड से वापस घर माजा लौट रहे थे। अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे 130 में गुरुवार रात तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तेज रफ्तार कार बाइक सहित युवकों को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई वहीं एक अन्य युवक को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। घटना लखनपुर थाना क्षेत्र की है।