दुर्ग जिले के कई थानों में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का हुआ तबादला , निरीक्षक ममता अली शर्मा को मिली दुर्ग कोतवाली की जिम्मेदारी

दुर्ग जिले के कई थानों में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का हुआ तबादला , निरीक्षक ममता अली शर्मा को मिली दुर्ग कोतवाली की जिम्मेदारी

                  एसएसपी  विजय अग्रवाल 

दुर्ग। दुर्ग जिले के कई थानों में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का तबादला हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक, अलग-अलग थानों में पदस्थ 9 इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर, 3 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और एक हेड कॉन्सटेबल का ट्रांसफर किया गया है।निरीक्षक ममता अली को फिर एक बार दुर्ग शहर में लाया गया है। इससे पहले उनका तबादला वैशाली नगर थाने से अमलेश्वर थाने में किया गया था। उन्हें अब दुर्ग कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। भिलाई नगर थाने से जामगांव आर भेजे गए निरीक्षक राजकुमार लहरे को फिर से एक बड़े थाने पद्मनाभपुर की जिम्मेदारी दी गई है।दुर्ग कोतवाली थाने के टीआई विजय यादव को सुपेला थाने की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं सुपेला थाने के थाना प्रभारी राजेश मिश्रा को जामुल थाने का टीआई बनाया गया है। निरीक्षक प्रकाश कांत को रानीतरई थाने से जेवरा सिरसा चौकी का प्रभारी बनाया गया है।निरीक्षक शिव चंद्रा को थाना मोहन नगर से जामगांव आर भेजा गया है। निरीक्षक भानुप्रताप साव को रक्षित केंद्र दुर्ग से अंडा थाने के का प्रभार दिया गया है। निरीक्षक केशव राम कोसले को पद्मनाभपुर थाने से मोहन नगर थाने का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक रमेश निषाद को रक्षित केंद्र से लाकर ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है।एसआई रामनारायण ध्रुव को चौकी प्रभारी अंजोरा से हटाकर अमलेश्वर थाने का प्रभारी बनाया गया है। उन्हें एसएसपी विजय अग्रवाल ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसी तरह एसआई खगेंद्र पठारे को थाना नेवई से चौकी प्रभारी अंजोरा बनाया गया है। एसआई सुकालूराम नरेटी को जिला विशेष शाखा दुर्ग से थाना मोहन नगर भेजा गया है।उप निरीक्षक महेश्वर लाल देवांगन को जिला विशेष शाखा दुर्ग से थाना नेवई भेजा गया है। उप निरीक्षक पुरुषोत्तम कुरें को चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा से थाना प्रभारी रानीतरई बनाया गया है।एएसआई संतोष मिश्रा को सुपेला थाना भेजा गया है। इसी तरह एएसआई अश्वनी कुमार थाना उतई से लाइन अटैच किया है। एएसआई चंद्रशेखर सिंह को लाइन से हटाकर यातायात भेजा गया है। वहीं प्रधान आरक्षक ज्ञानेश्वर देवांगन को लाइन से हटाकर रानीतराई थाने भेजा गया है।