अकेली महिला से घर में घुसकर छेड़‌छाड़, राजनांदगांव के बस स्टैंड में पकड़े गए दोनों आरोपी

अकेली महिला से घर में घुसकर छेड़‌छाड़, राजनांदगांव के बस स्टैंड में पकड़े गए दोनों आरोपी

भिलाई। महिला के घर में घुसकर छेडछड़ करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने राजनांदगांव से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा  75(1)(1) 3(5) BNS के तहत कार्रवाई की गई है।जामुल पुलिस के अनुसार दिनांक 20.07.2024 को महिला के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 18.07.2024 को उसके ससुराल गांव के परिचित अमजद खान और राम खिलावन उर्फ मनी साहू उसको अकेली देखकर उसके किराये के मकान में घुस गये और जबरदस्ती उसकी मर्जी के बिना उससे छेड़छाड़ करने लगे। शोर मचाने पर दोनों आरोपी भाग खड़े हुए।महिला ने जिसकी रिपोर्ट जामुल थाना में दर्ज कराई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  जिला दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला सर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर (रा.पु.से) एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी जिला दुर्ग हरीश पाटिल (रा.पु से.) के मार्गदर्शन में फरार आरोपीयान गिरफ्तार करने कहा गया था।जिस पर थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय की टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर घटना के बाद आरोपी अमजद अली खान पिता हाजी मुल्ला खान पता सिंघनगढ़ थाना लोहारा जिला कबीरधाम और मनीराम साहू पिता फूल सिंह पता पता सिंघनगढ़ थाना लोहारा जिला कबीरधाम को राजनांदगांव जिले के थाना सोमनी क्षेत्र के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे, जिनको पकड़ा गया। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय जिला दुर्ग में पेश किया गया है।इस कार्रवाई में के जामुल क्षेत्र के सहायक उप निरीक्षक इमानवेल खलकोस आरक्षक 1710 राधेलाल यादव, आरक्षक 1678 बालेन्द्र द्विवेदी और आरक्षक 184 एसएन बाजपेयी शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपी

1. अमजद अली खान पिता हाजी मुल्ला खान पता सिंघनगढ़ थाना लोहारा जिला कबीरधाम।

2. मनीराम साहू पिता फूल सिंह पता पता सिघनगढ़ थाना लोहारा जिला कबीरधाम।