दुर्ग के सुभाष नगर के युवक से स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 8.45 लाख की ठगी
दुर्ग। दुर्ग जिले के सुभाष नगर में रहने वाले पल्लव वर्मा, जो कि ग्राम साजा बेमेतरा के निवासी हैं। और इस समय अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, एक ठगी का शिकार हो गए। स्टॉक मार्केट में निवेश के माध्यम से जल्दी पैसा कमाने के लालच में उन्होंने एकस्टॉक मार्केट के जरिए 8.45 लाख रुपए की भारी रकम निवेश कर दी। शुरुआत में सबकुछ सामान्य लग रहा था, और पल्लव की ऑनलाइन आईडी में करीब 57 लाख 96 हजार 396 रुपए का मुनाफा भी दिखाया गया। लेकिन असली धोखा तब सामने आया जब रकम निकासी के लिए एप के संचालकों ने 5 लाख रुपए टैक्स जमा करने की शर्त रख दी। हर बार पैसे जमा कराने के लिए एप संचालक अलग-अलग बैंक खातों की जानकारी देते रहे, और पल्लव को यकीन दिलाते रहे कि यह स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के लिए जरूरी है। परंतु यह सब एक बहुत बड़ी ठगी का हिस्सा था, जिसे पल्लव समझ नहीं सके। जब पल्लव ने मामले की शिकायत पद्मनाभपुर थाना पुलिस से की, तब जाकर उन्हें इस धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पुलिस ने तत्काल धारा 318 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।