रायपुर में तेलीबांधा स्थित डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की

रायपुर में तेलीबांधा स्थित डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की

रायपुर में तेलीबांधा स्थित डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। पिज्जा आउटलेट में वेज-नॉनवेज एक ही जगह पर रखे मिले। अधिकारियों ने जांच के बाद आउटलेट को नोटिस जारी किया है। 4 दिन के अंदर वेज-नॉनवेज स्टोरेज और प्रिपरेशन एरिया को अलग करने कहा है। पिज्जा तैयार करने वाले सॉस का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है।दरअसल, शुक्रवार को तेलीबांधा स्थित डोमिनोज़ पिज्जा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवक और डोमिनोज पिज्जा में काम करने वाले कर्मियों के बीच बहस हो रही थी। युवक ने वेज पिज्जा ऑर्डर दिया, लेकिन उसे नॉनवेज पिज्जा दे दिया गया।