मोहला मानपुर चौकी पुलिस ने नक्सलियों के 5 एजेंट को गिरफ्तार किया
मोहला मानपुर चौकी पुलिस ने नक्सलियों के 5 एजेंट को गिरफ्तार किया है। सभी नक्सलियों के लिए रुपए वसूली का काम करते थे। आरोपियों ने तेंदूपत्ता ठेकेदारों से करीब 60 लाख रुपए वसूले भी हैं। इसी रकम से गिरफ्तार नक्सल सहयोगी को फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया था।मामले का खुलासा करते हुए आईजी दीपक झा व एमएमसी एसपी वायपी सिंह ने बताया कि नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के साथ आर्थिक सहयोग करने वाले टीम को ध्वस्त करने लगातार जांच की जा रही थी। इसी दौरान टीम को मिले सुराग के आधार पर नक्सलियों के लिए लेवी वसूली करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
पुलिस ने मामले में बीजापुर जिले के निवासी सोनाराम फरसा, विजय जुर्री, रामलाल करमा, राजेंद्र कड़ती और मानपुर के रहने वाले विवेक सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भैरमगढ़ इलाके में तेंदूपत्ता ठेकेदारों को नक्सलियों का खौफ दिखाकर 60 लाख रुपए की वसूली की थी। इस रकम को नक्सलियों तक पहुंचाया और जरुरी सामान भी खरीदकर नक्सल संगठन को मदद की।