छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ग्रामीणों ने चार कबाड़ चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ग्रामीणों ने चार कबाड़ चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बेंदरकोना और कुरुडीह के पास का है। कबाड़ चोर ट्रैक्टर के सहारे विद्युत तार को खींचकर काट रहे थे, जिस पर लोगों की नजर पड़ी।लोगों ने चारों को पकड़कर पहले तो पिटाई की, फिर उरगा पुलिस के हवाले कर दिया। उरगा पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी बिजली विभाग को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि बुंदेली सब स्टेशन से जोड़ने के लिए तार खींचा जा रहा था।