कोरबा जिले के पाली वन परिक्षेत्र में चीतल और जंगली सुअर के शिकार के मामले में महिला समेत 5 लोग पकड़े गए
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली वन परिक्षेत्र में चीतल और जंगली सुअर के शिकार के मामले में महिला समेत 5 लोग पकड़े गए हैं। ग्राम दमिया निवासी महेन्द्र गंधर्व के घर पर वन विभाग की टीम ने छापा मारा।अपराधी बार-बार ठिकाना बदल रहे थे। जिससे उन्हें पकड़ने में परेशानी हो रही थी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। आरोपियों ने 11केवी बिजली तार जंगल में फैलाकर शिकार करना स्वीकार किया है।