केंद्रीय बजट में बस्तर की बहुप्रतीक्षित मांग दल्ली राजहरा से जगदलपुर तक 233 किमी रेललाइन के लिए राशि का प्रावधान

केंद्रीय बजट में बस्तर की बहुप्रतीक्षित मांग दल्ली राजहरा से जगदलपुर तक 233 किमी रेललाइन के लिए राशि का प्रावधान

केंद्रीय बजट में बस्तर की बहुप्रतीक्षित मांग दल्ली राजहरा से जगदलपुर तक 233 किमी रेललाइन के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। इसी के साथ अब रावघाट-जगदलपुर रेललाइन का रास्ता खुल गया है। इसके अलावा अब ईस्ट-कोस्ट इकॉनोमिक कॉरिडोर के जरिए नागपुर, दुर्ग और रायपुर को बंदरगाह से जोड़ेगा। अभी विशाखापट्‌टनम जाने के लिए सीधा सड़क मार्ग नहीं है। इसकी वजह से सड़क मार्ग से जाने में 13 घंटे लगते हैं। इस कॉरिडोर के बनने से यह सफर 8-9 घंटे का होगा। विशाखापट्‌टनम में बंदरगाह होने की वजह से एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा। इस मार्ग के बनने से ट्रांसपोर्टरों का काम बढ़ेगा, वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।सीएम बोले- केंद्र के प्रावधानों का लाभ छत्तीसगढ़ को मिलेगा

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, बजट में छत्तीसगढ़ का भी विशेष ध्यान रखा गया है। कृषि और रोजगार का प्रावधान किया गया है। इसका लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा। रोजगार कौशल के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान है। ग्रामीण विकास पर भी फोकस है। यह बजट 2047 में भारत को विकसित देश बनाने वाला बजट है। बजट से छत्तीसगढ़ के किसानों को वित्तीय सुरक्षा और कृषि के लिए आवश्यक संसाधन मिलेंगे।