सुकमा जिले में दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया
दोरनापाल| सुकमा जिले में दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसमें कोराजगुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस उपाध्यक्ष माड़वी जोगा व पालागुड़ा डीएकेएमएस सदस्य सवलम पुल्ला शामिल हैं। उन्होंने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी ऑप्स मनीष रात्रे, डीआरजी प्रभारी अभिलाष टंडन के सामने समर्पण किया। दोनों नक्सली पुलिस पर हमला करने, पुलिस के आने-जाने वाले रास्तों पर स्पाइक-आईईडी लगाने, सड़कों को खोदने के मामले में शामिल रहे।