छत्तीसगढ़ के कोरबा में दंतैल हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला

छत्तीसगढ़ के कोरबा में दंतैल हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला

छत्तीसगढ़ के कोरबा में दंतैल हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला। हाथी ने पहले सूंड से उठाकर पटका फिर पैरों से रौंदा, इससे बुजुर्ग के हाथ-पैर टूट गए। सड़क किनारे उसकी लाश मिली है। महीनेभर में ये चौथी मौत है। मामला पाली वन मंडल का है।60 वर्षीय मेवाराम धनवार सोनाइपुर का रहने वाला था। बुधवार रात 10 बजे धारपखना घुईचुआ सड़क से जा रहा था। इसी दौरान अचानक उसका हाथी से सामना हो गया।ग्रामीण को मारने के बाद गांव में घुसा हाथी

 

मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। इस बीच ग्रामीण को मारने के बाद हाथी गांव की तरफ घुस गया। लोग घरों को छोड़कर भागने लगे। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।हाथी को बिंझरा जंगल की ओर खदेड़ा

 

मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान वन अमला हाथी के पीछे-पीछे लाउडस्पीकर लेकर घूमता रहा। वन अमला ने देर रात हाथी को बिंझरा जंगल की ओर खदेड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

 

ग्रामीणों को जंगल में जाने से मना किया जा रहा

 

मामले में कटघोरा DFO कुमार निशांत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आसपास मुनादी गांव में कराई जा रही है। हाथी बिंझरा की तरफ है। हाथी पर नजर रखी जा रही है। गांव में मुनादी कराई जा रही है। जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है।