छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने काफिला रोककर सड़क हादसे में घायल की मदद की
छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने काफिला रोककर सड़क हादसे में घायल की मदद की। उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजवा, लेकिन ज्यादा चोट और खून बह जाने से मौत हो गई। मामला पाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे का है।दरअसल, पाली फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। बाइक सवार खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था। इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का काफिला गुजर रहा था।इलाज के दौरान तोड़ा दम
इस दौरान श्याम बिहारी जायसवाल की नजर घायल पर पड़ी। तत्काल काफिला को रोककर 112 को सूचना दी। वह खुद अस्पताल तक पहुंचाकर आए। इलाज के दौरान बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। मृतक नाम रामावतार जगत है, जो पोलमी का रहने वाला था।