छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल में एक मरीज तेज बुखार से स्ट्रेचर पर तड़प रहा था
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल में एक मरीज तेज बुखार से स्ट्रेचर पर तड़प रहा था, लेकिन हॉस्पिटल स्टाफ ने इलाज करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि ओपीडी टाइम खत्म हो गया है। दवाई भी नहीं दी गई, जबकि स्टाफ बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करते रहे। इसका VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो मरीज के परिजनों ने बनाया है जिसमें वे इलाज करने और दवाई देने की गुजारिश कर रहे हैं, लेकिन स्टाफ बर्थडे केक काटने के चक्कर में मरीज को तड़पता छोड़ दिए।OPD में एक महिला स्टाफ बैठी थी
वीडियो में दिख रहा है कि OPD में एक महिला स्टाफ बैठी है। उसके सामने ही बाहर एक मरीज स्ट्रेचर पर तड़प रहा है, लेकिन वो ये कहकर इलाज करने से मना कर रही है कि ओपीडी का टाइम खत्म हो गया है। आप थोड़ी देर रुक कर इमरजेंसी में मरीज का इलाज करवा लो।