छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने 3 लुटेरों को नागपुर से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1500 रुपए कैश और एक कटर जब्त किया

छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने 3 लुटेरों को नागपुर से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1500 रुपए कैश और एक कटर जब्त किया

छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने 3 लुटेरों को नागपुर से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1500 रुपए कैश और एक कटर जब्त किया है। आरोपियों ने बताया कि लूट का मोबाइल और सोने की चेन उसने अपने साथी के पास रखा है। वहीं लूट की रकम को अय्याशी में खर्च कर दिए। मामला डबरापारा के पेट्रोल के पास का है।खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि संतोष कुमार सोनी (56 साल) निवासी खुर्सीपार जोन 1 ने उसके साथ लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वो मंदिर हसौद रायपुर से अपनी एक्टिवा सीजी 07 बीपी 0418 से अपने घर खुर्सीपार आ रहा था। अचानक डबरापारा के पास उसकी स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया। वह स्कूटी को धक्का देकर घर की तरफ आ रहा था।

 

लुटेरों ने मोबाइल और कैश छीन लिए

 

इस दौरान रात करीब 12.30 बजे ITI ग्राउंड के पास तीन लड़कों ने उसका रास्ता रोक लिया। वे उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने स्कूटी की चाबी छीन ली। दो लड़कों ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए। तीसरे ने उसकी जेब से मोबाइल और 8 हजार रुपए छीन लिए।

 

इसके बाद उन्होंने उसके गले में पहनी सोने की चेन भी छीन ली। जब उसने विरोध किया तो एक लड़के ने धारदार कटर निकालकर उसके कूल्हे पर वार कर दिया। इसके बाद वे लोग वहां से भाग गए।