छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला हुआ

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला हुआ

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। रेत माफिया ने अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। लाठी डंडे से हमले में एक अधिकारी का सिर फूट गया है। रेत माफिया ने अधिकारियों की वर्दी भी फाड़ दी है। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम डालामौहा का है।मिली जानकारी के मुताबिक रेत माफिया 22- सितंबर की रात को पीटा है। इसमें गणेश राम चन्द्रवंशी और अनिल कुर्रे घायल हुए हैं। खून से लथपथ वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग कह रहे हैं कि तुम हमारी ट्रैक्टर पकड़ते हो और हम तुमको पानी पिला रहे हैं। वहीं आरोपियों का साथी वीडियो भी बना रहा है।