छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गंगरेल बांध के पीछे फूटहामुड़ा के पास पानी में युवक की लाश मिली

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गंगरेल बांध के पीछे फूटहामुड़ा के पास पानी में युवक की लाश मिली

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गंगरेल बांध के पीछे फूटहामुड़ा के पास पानी में युवक की लाश मिली है। सूचना पर केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के हाथ पर एक टैटू है, जिसमें जैक लिखा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।लाश सड़ने की वजह से पुलिस को शव की शिनाख्त करने में दिक्कत आ रही थी। आसपास के इलाकों में पूछताछ के बाद युवक की शिनाख्त हो गई है। मृतक युवक की पहटान जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा अरौद मगरलोड निवासी के रूप में हुई है।एक सप्ताह पुरानी लाश

युवक की लाश लगभग एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है। केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों से मिली है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल, केरेगांव पुलिस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है।