भरर चौक पाटन में फिर हुई सड़क दुर्घटना, कार की चपेट में आया बाइक, एक घायल

भरर चौक पाटन में फिर हुई सड़क दुर्घटना, कार की चपेट में आया बाइक, एक घायल

पाटन। पाटन के कालेज रोड पर स्थित भरर चौक में आज सुबह करीब 9 भी सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की घायल होने की सूचना मिल रही है। वही बाइक भी क्षतिग्रस्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक कार तेज रफ्तार से कालेज की तरफ से आ रही थी। वही बाइक में एक युवक और एक युवती सवार होकर पाटन से कालेज रोड की तरफ जा रही थी। चौक में ही दोनो आपस में टकरा गई। बताया जा रहा है ही बाजार और भीड़ वालो क्षेत्र होने के कारण यहां पर भीड़ रहता है। लेकिन वाहन चालक गाड़ी तेजी से चलाते है इस कारण आए दिन इस जगह पर सड़क दुर्घटना होने लगी है। कांग्रेस नेता श्रीकांत देवांगन ने बताया की यह क्षेत्र दुर्घटना जन्य क्षेत्र बनता जा रहा है। इस जगह पर ब्रेकर बनाने की जरूरत है। भाजपा के नगर अध्यक्ष होरी लाल देवांगन ने बताया की इसी जगह पिछले बार सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो चुकी है । उसी समय संबंधित विभाग के अधिकारी से ब्रेकर बनाने की मांग किया था। लेकिन अब तक इस पर संज्ञान नही लिया गया।