छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने 10 लाख रुपए का गांजा जब्त किया

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने 10 लाख रुपए का गांजा जब्त किया

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने 10 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है। पूरूर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहतरा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर को संदिग्ध हालत में खड़ा पाया। पुलिस ने ट्रैक्टर की तलाशी ली। ट्रॉली के नीचे बने गुप्त चैंबर में भारी मात्रा में गांजा मिला।पुलिस ने 103 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपए आकी गई है। आरोपियों ने बड़ी ही चालाकी से ट्रॉली के नीचे गुप्त चेंबर बनाकर गांजा छुपा रखा था, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके।

 

आरोपियों से पूछताछ जारी

 

पुलिस ने ट्रैक्टर सहित गांजा जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह गांजा कहां से लाया जा रहा था और इसे कहां ले जाया जा रहा था।