छत्तीसगढ़ के भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी एक वीडियो की वजह से ट्रोल हो रहे

छत्तीसगढ़ के भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी एक वीडियो की वजह से ट्रोल हो रहे

छत्तीसगढ़ के भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी एक वीडियो की वजह से ट्रोल हो रहे। सोशल मीडिया यूजर्स ने 2021 का एक वीडियो पोस्ट कर सवन्नी को लेकर कई तरह के कमेंट किए। ये कमेंट और ट्रोल उस वक्त किया जा रहा है, जब भूपेंद्र सवन्नी का नाम प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार बनाए जाने को लेकर चर्चा में है।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भूपेंद्र सवन्नी और अजय चंद्राकर के बीच हुई लड़ाई का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अजय चंद्राकर और भूपेंद्र सवन्नी के बीच कहा-सुनी साफ सुनाई दे रही है।

ये वीडियो भाजपा की विचारधारा के समर्थक रायपुर के देवेंद्र गुप्ता ने पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट पर लिखा- ऐसे लोग जो वरिष्ठों का सम्मान करना नहीं जानते वो कार्यकर्ताओं का क्या सम्मान करेंगे।

पोस्ट में यह भी लिखा गया कि, भाजपा में अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे कई निष्ठावान कार्यकर्ता हैं जो दशकों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी भाजपा का झंडा बुलंद कर रहे हैं...मेरा मानना है उन पर भी तो मोहब्बत बरसनी चाहिए।

आखिर क्या हुआ था उस दिन

साल 2021 में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी रायपुर के भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। तभी मंत्री अजय चंद्राकर और हाउसिंग बोर्ड के पूर्व प्रमुख भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी आपस में भिड़ गए।

इस दौरान चंद्राकर ने सवन्नी को काफी खरीखोटी सुना दी। चंद्राकर ने सवन्नी से कहा था, मुझसे जरा ठीक से बिहेव किया करो, वरना मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा।' बैठक के दौरान हुई यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शामिल होने के लिए सभी नेताओं को सूचना दी गई थी लेकिन, अजय चंद्राकर को कोई जानकारी नहीं दी गई। इसी के चलते वे नाराज थे। बैठक में रायपुर के सभी नेताओं को बुलाया गया था। हालांकि, चंद्राकर की बात सुनकर सवन्नी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। वे चुपचाप उनकी बात सुनते रहे। कुछ देर चली बैठक के बाद मामला शांत हो गया था।

भ्रष्टाचार की हो चुकी है शिकायत

सवन्नी के खिलाफ कांग्रेस शासनकाल में पार्टी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने EOW में शिकायत की थी। तिवारी ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष रहने के दौरान भूपेंद्र सवन्नी ने नियमों से परे जाकर खरीदारी की गई थी। लाखों रुपयों का गलत खर्च किया था।

सवन्नी बोले- कोई मामला नहीं था

अजय चंद्राकर के साथ वायरल वीडियो पर सवन्नी कुछ नहीं बोले। अब इन भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सवन्नी ने दैनिक भास्कर को बताया कि कोई इस तरह का मामला ही नहीं था। कोई शिकायत नहीं की गई थी।

सोशल मीडिया पर CM के सलाहकार बनाए जाने की चर्चा पर ट्रोलिंग को लेकर सवन्नी ने कहा कि किसी को पद या जिम्मेदारी देना मेरा काम नहीं है, ये मेरा विषय नहीं है। पार्टी जो जिम्मेदारी तय करती है, हम उसे निभाते हैं।

भाई की पोस्टिंग पर सवाल उठा चुका है

जून 2024 में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भी आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि भूपेंद्र सिंह सवन्नी के भाई महेंद्र सिंह सवन्नी को रिटायरमेंट के पहले ही मंडी बोर्ड में प्रबंध संचालक पद पर संविदा नियुक्त कर दिया गया।

नियुक्ति देने में इतनी हड़बड़ी थी कि रिटायरमेंट होने का भी इंतजार नहीं किया गया। अपने चाहने वालों और अपने परिजनों को लाभ पहुंचाने के लिए पूरी सरकार काम कर रही है। इसका जीवंत उदाहरण भूपेंद्र सवन्नी के भाई महेंद्र सवन्नी की नियुक्ति है।