उपेन्द प्रधान सोतोकान कराटे संघ के प्रदेश महासचिव बने*
बसना। बसना क्षेत्र के युवा समाजसेवी उपेंद्र प्रधान को राज्य कराटे संघ का प्रदेश महासचिव नियुक्ति किए जाने पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में हर्ष व्यप्त है।
यह नियुक्ति पत्र युनाइटेड शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉक्टर सुमन तलवार फ़िल्म अभिनेता, राष्ट्रीय अध्यक्ष क्योसी हैदर अली के निर्देशानुसार राज्य कराटे संघ के अध्यक्ष सनत राठौर, निर्देशक संतोस गुप्ता एवं राज्य प्रमुख वरुण पाण्डेय द्वारा प्रदान किया गया । इनकी नियुक्ति पर डाॅ.सम्पत अग्रवाल विधायक बसना तथा नगर पंचायत अध्यक्ष जगेंद्र साहू, प्रत्रकार साथी प्रकाश सिन्हा , सुखदेव वैष्णव, गौरव चन्द्राकर,अभय धृतलहरे , कराटे प्रभारी वीरेंद्र डड़सेना ,जगन्नाथ साहू ,राजेश चक्रधारी जी, मीरा पंडा , दलेश्वर राणा , हरिशंकर देवांगन , वंशिका चौहान रूखमणी रौतिया एवं समस्त शुभचिंतकों ने इन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं ।