झेरिया यादव समाज का बैठक सम्पन्न हुआ*

झेरिया यादव समाज का बैठक सम्पन्न हुआ*

बसना क्षेत्र में निवासरत छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज पंजीयन क्रमांक 5066 के अंतर्गत फुलझर राज एवं देवरी राज के संयुक्त बैठक सांकरा में सम्पन्न हुआ। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फुलझर राज अध्यक्ष जगतराम यादव एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में देवरीराज अध्यक्ष गोकुल यादव, बसना तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सर्व प्रथम यादवों के आराध्य देव भगवान श्री राधा कृष्ण जी की पुजा अर्चना करने के बाद कार्यक्रम को शुरू किया गया।

 झेरिया यादव समाज की बैठक में उपस्थित अतिथियों ने समाज को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य रूप से फुलझर राज कार्यकारी अध्यक्ष बालकराम यादव फुलझर राज संयोजक विक्रम यादव , सरायपाली तहसील अध्यक्ष कैलाश यादव, जी कुंजराम यादव, रंजीत यादव, रंजीत यादव, अलेक यादव, गजानंद यादव ,ठंडाराम यादव , महिला प्रकोष्ठ के भी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित रहे। 

नरेन्द्र यादव तहसील अध्यक्ष बसना ने समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और देवरीराज राज के सभी सम्माननीय सामाजिक बंधुओं के अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और समाज की दशा दिशा को सुधारने की पहल मे हो रहे कार्यों के प्रति सबका ध्यान आकृष्ट किया एवं सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए सबके त्याग व समय दान पर सबका आभार जताया। सभा का संचालन परदेशी यादव ने कुशलता पूर्वक संचालन किया।

 यह जानकारी मिडिया प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने दी।

इस दौरान झेरिया यादव समाज सैकड़ो लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।