सजा पूरा गांव सनातनीयो में भारी उत्साह के बीच मना रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव*
देवभोग श्री अयोध्या जी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र भर में भारी उत्साह देखा गया वही क्षेत्र के सभी गांव में विभिन्न धार्मिक आयोजन किये गये।राम अयोध्या में 500 वर्षो बाद टाल से मंदिर में स्थापित हुये इस बात पर लोगों में भारी खुशी है।आयोजन को लेकर देवभोग ,अमलीपदर, गोहरापदर, उरमाल, काण्डेकेला,झरगांव,सहित मैनपुर और देवभोग ब्लाक के सैकड़ों गांवों में अक्षत कलश लेकर हिन्दू समाज को न्यौता देने से लेकर हरि नाम संकीर्तन,भजन संध्या सहित अनेक धार्मिक आयोजनो से गांव का माहौल राममय हो गया। हालांकि की इन आयोजनों का नेतृत्व विहिप संगठन कर रही थी मगर गांवों से लेकर मोहल्ले तक लोग स्व स्फूर्त राम काज के लिये उत्साहित दिखे। क्षेत्र भर में शोभायात्रा निकाली गयी, शोभायात्रा से लौटने के बाद हिन्दु समाज ने अपने आदर्श श्री राम का महाआरती किर समापन किया।
*देवभोग में विभिन्न आयोजनो के साथ दिखा भारी उत्साह*
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देवभोग में दिनभर हुये आयोजनो में जगन्नाथ मंदिर को सजाया गया वही इस अवसर पर सुरमयी भजन कार्यक्रम के साथ साथ सुंदरकांड पाठ और केंवट समाज द्वारा श्री रामलला के झांकी के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई।वही हिन्दु संगठन ने समाज के सहयोग से रात्रि प्रसादी भण्डारे का आयोजन रखा गया।वही गिरसूल, कोदोबेडा, दिवानमुडा, झाखरपारा,करचिया सहित हरि संकीर्तन, सुबह 10बजे से 1बजे तक सुरमयी संगीत संध्या के भक्तिमय भजन,दोपहर 2 बजे से संध्या 5बजे तक नगर में विशाल शोभायात्रा सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये।देवभोग के शोभायात्रा में आसपास के गांव के रामभक्त शामिल हुये। शोभायात्रा में राम दरबार के जीवंत झांकी को भी शामिल किया गया।
*अमलीपदर, गोहरापदर, काण्डेकेला, उरमाल में भव्य आयोजन*
मैनपुर ब्लाक के गोहरापदर अमलीपदर, उरमाल, काण्डेकेला में रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर नगर साज सज्जा की भव्यता के साथ 21जनवरी को कलश यात्रा के साथ भजन संध्या देखने को मिला वही अमलीपदर में आदर्श रामायण मण्डली ने रामायण पाठ किया।वही उरमाल में भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ रात्रि में दुर्ग के जगदीश सोनी का भजन कार्यक्रम हुआ। गोहरापदर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किये गये।
*एम मानु स्कुल के बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति*
देवभोग के एम मानु निजी स्कुल के शिवज्ञा मिश्रा,लोकेश,प्रिया,प्राची, लल्ली, सोनिया ने सुरमयी भजन संध्या की टीम के साथ अपनी मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी।
*हर घर दीप जलें रौशनी से जगमगाया गांव की गलियां*
वही प्राण प्रतिष्ठा के रात्रि क्षेत्रभर के लोग दीपोत्सव के रूप में मनाये हर घर का आंगन रंगोली से सजे वहीं हर घर दीप जलायें गये।आयोजक हिन्दु संगठन नेदेवभोग नगर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया।इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 और तृतीय पुरस्कार 1000रूपये रखा गया था। इसमें लगभग 34 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया वहीं इस प्रतियोगिता स्थान रखने वाले प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।