छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बनी जंगल सफारी अब प्लास्टिक मुक्त
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बनी जंगल सफारी अब प्लास्टिक मुक्त होगी। इसको लेकर सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है। रविवार 18 अगस्त से सफारी के अंदर एक भी प्लास्टिक उत्पाद नहीं ले जाने दिया जाएगा। पर्यटकों के बैग की गेट पर ही जांच की जाएगी, जिससे पानी बोतल और प्लास्टिक संबंधित चीजें अंदर नहीं पहुंच सकेगी।वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि जंगल सफारी को प्लास्टिक मुक्त करने वन्यजीव मुख्य वन संरक्षक सुधीर अग्रवाल ने इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में यह पहला स्थान होगा, जहां यह नियम लागू किया जा रहा है।