जांजगीर-चांपा में शनिवार दोपहर 2 बहनों में खिलौने को लेकर झगड़ा होने पर पिता ने एक बेटी को पीट-पीटकर मार डाला

जांजगीर-चांपा में शनिवार दोपहर 2 बहनों में खिलौने को लेकर झगड़ा होने पर पिता ने एक बेटी को पीट-पीटकर मार डाला

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में शनिवार दोपहर 2 बहनों में खिलौने को लेकर झगड़ा होने पर पिता ने एक बेटी को पीट-पीटकर मार डाला। मारपीट से एक बेटी की हालत नाजुक है। घायल बच्ची को बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला चांपा थाना क्षेत्र के मिशन फाटक भोजपुर का है।मिली जानकारी के मुताबिक पिटाई से अलीशा परवीन (8) की मौत हुई है। दूसरी बच्ची अलीना परवीन (9) का बीडीएम अस्पताल में इलाज जारी हैदोनों बेटियों को बेरहमी से पीटा

पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी पिता सलमान उर्फ डिशान अली (35) गाड़ी मेकैनिक है। वह अपनी 2 बेटी अलीशा और अलीना के साथ रहता है। शनिवार दोपहर दोनों बहन झगड़ रहे थे, जिससे पिता गुस्से में दोनों बेटियों को बेरहमी से पीटने लगा।