जीवन रेखा फाउंडेशन का ग्राम जिया में मेगा स्वास्थ्य शिविर संपन्न
बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उठाया लाभ
बेमेतरा। जीवन रेखा फाउंडेशन लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना के द्वारा 30 अप्रैल को ग्राम जिया में शासकीय जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नाकोत्तर महाविद्यालय के द्वारा आयोजित समाज कार्य विभाग के तत्वाधान में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां पर जीवन रेखा फाउंडेशन के द्वारा एचआईवी के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया एवं एचआईवी की जांच किया गया, साथी जहां पर जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उपस्थित रही जहां पर रक्तदान शिविर लगाया गया, एवं ग्राम कुसमी के नेत्र विशेषज्ञों की उपस्थिति में नेत्र जांच शिविर लगाया गया जहां पर ग्रामीण मजदूरों की जांच किया गया साथ ही एवं जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें संस्था जीवन रेखा फाउंडेशन के के सभी सदस्य उपस्थित थे जहां पर एचआईवी एवं एड्स से बचने के लिए जानकारी प्रदान किया गया जहां पर एचआईवी के फैलने के चार कारण एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया साथ ही सभी को सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इनफेक्शन के बारे में जानकारी दिया गया जहां पर जिला चिकित्सालय की टीम में STI काउंसलर विनेश्वर जयसवाल , लैब टेक्नीशियन संजय तिवारी जी एवं अन्य स्टाफ की उपस्थित रही एवं जीवन रेखा फाउंडेशन सें परियोजना प्रबंधन विकास मेश्राम, डॉक्टर सुरेश वर्मा परियोजना सें मूल्यांकन अधिकारी भुनेश्वर गेंदले , एवं काउंसलर मंजूषा शर्मा, आउट रीच वर्कर - तौफीक अली, आशा चेलक, मनोज यादव महेश चतुर्वेदी, पियर शकुंतला मण्डले, नीरा बंजारे,जांम्बाई चेलक, शांता पात्रे, गुलशन सचदेव, निखिल भारतेंदु, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।