छ्त्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा सीट के लिए इस बार 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ
छ्त्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा सीट के लिए इस बार 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले चुनाव के मुकाबले 5 प्रतिशत वोटिंग बढ़ी है। इसकी सबसे बड़ी वजह अंदरूनी इलाके में सुरक्षा बलों की पैठ बढ़ना है। खास बात है कि नक्सलियों के सबसे कोर इलाके पूवर्ती, पोटाली जैसे इलाकों में भी ताबड़तोड़ वोटिंग हुई है। शनिवार देर शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालयों में लौट आई है।