छत्तीसगढ़ में डायल-112 का काम जिकित्जा हेल्थकेयर लिमिटेड (ZHL) को देने की तैयारी की जा रही
छत्तीसगढ़ में डायल-112 का काम जिकित्जा हेल्थकेयर लिमिटेड (ZHL) को देने की तैयारी की जा रही है। इस कंपनी पर राजस्थान CBI में पहले से केस दर्ज है। इसके अलावा मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में 70 से अधिक मामले लंबित चल रहे हैं।खास बात यह है कि ZHL को 138 करोड़ रुपए अधिक में टेंडर देने की तैयारी है। इसके लिए IT सेक्टर में काम करने वाले सरकार के उपक्रम टेली-कम्युनिकेशन कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (TCIL) को बाहर कर दिया गया।प्राइज बिड खुलने के बाद यह बातें सामने आई हैं। टेंडर प्रक्रिया में 5 कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इसमें TCIL और BVG को टेक्निकल में बाहर कर दिया गया। बची तीन कंपनियों में सबसे कम रेट ZHL के खुले। मामले की शिकायत गृहमंत्री विजय शर्मा और ED से की गई है।