मुख्यमंत्री वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यक्रम में शामिल हुए

मुख्यमंत्री वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यक्रम में शामिल हुए

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि आज हम जशपुर वासियों के लिए बड़ा सौभाग्य का विषय है वनवासी कल्याण आश्रम में राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक संपन्न हो रही है। मैं पढ़ाई लिखाई के बाद कल्याण आश्रम का कार्यकर्ता बना। वनवासी कल्याण आश्रम का ही आशीर्वाद है कि आज मुख्यमंत्री के रूप में आम जनता की सेवा कर रहा हूं ।वनवासी कल्याण आश्रम के संस्थापक बाला साहब देशपांडे को नमन करता हूं ।स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव ने 1990 में पहली बार विधानसभा का टिकट दिया और जीत दिलाकर मध्य प्रदेश विधानसभा भेजा। मेरा राजनीतिक सफर अभी चल रहा है मैं इसके पहले दो बार विधायक ,चार बार लोकसभा सांसद, तीन बार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बना और अब आज मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा कर रहा हूं। दोनों महापुरुषों का आशीर्वाद मुझ पर बना हुआ है। 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीअटल बिहारी वाजपेई की देन है जिनके कार्यकाल में राज्य का निर्माण हुआ ।15 साल डॉक्टर रमन सिंह के नेतृत्व में हमारी पार्टी की सरकार रही।