छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरुवार रात मालगाड़ी के दो बोगी पटरी से उतर गए
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरुवार रात मालगाड़ी के दो बोगी पटरी से उतर गए। बिलासपुर रेल मार्ग के किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन के पास यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि, घटना से मुंबई हावड़ा रेल मार्ग रात भर प्रभावित रहा। हालांकि सुबह तक रेलवे सुरक्षा बल सहित अन्य अधिकारियों ने व्यवस्था दुरुस्त कर ली है।
RPF थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि, किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे थे। उन्हें सुबह करीब सवा चार बजे उठा लिया गया है। उनका कहना है कि कुल कितनी ट्रेनें उस दौरान प्रभावित हुई होगी यह कंट्रोलर ही बता पाएंगे।
रात में ट्रेनें प्रभावित, सुबह परिचालन शुरू
बताया जा रहा है कि, रात के समय कुर्ला, समरसता, जन शताब्दी सहित कुछ ट्रेन अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। सुबह व्यवस्था बहाल होने के बाद फिर से मुंबई हावड़ा लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।