छत्तीसगढ़ के रायपुर में युवती ने आग लगा ली, जिससे वह 60 प्रतिशत जल चुकी
छत्तीसगढ़ के रायपुर में युवती ने आग लगा ली, जिससे वह 60 प्रतिशत जल चुकी है। हालत उसकी गंभीर बताई जा रही है। रेलवे स्टेशन में RPF के जवान और रेलवे स्टाफ ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है। पूरा मामला मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन का है।मिली जानकारी के मुताबिक युवती का नाम संध्या सिंह (20) है, जो बिहार के पटना से करीब 745 किलोमीटर का सफर कर रायपुर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि युवती के पिता ने डांट लगाई थी, जिससे नाराज होकर वह बुधवार को घर से निकली थी। ट्रेन से रायपुर पहुंची और जिंदा जल गई।
खुद को पेट्रोल या मिट्टी तेल से जलाने की आशंका
आशंका जताई है कि युवती ने खुद पर पेट्रोल या मिट्टी तेल छिड़क लिया होगा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि युवती ने आग लगाने के लिए किस चीज का इस्तेमाल किया है, यह उसके बयान के बाद ही साफ हो पाएगा।