छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में स्टाम्प वेंडर के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में स्टाम्प वेंडर के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने सूने घर से सोना-चांदी और कैश समेत करीब 5 लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घर वाले जब वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के पीछे के दरवाजे की सिटकनी टूटी हुई है। सामान बिखरा हुआ है।
घर वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम केसला की है।
पत्नी भाई के घर गई थी
केसला निवासी फिरत राम साहू उप पंजीयक कार्यालय में स्टाम्प वेंडर है। सोमवार को वह किसी काम से सक्ती गए हुए थे। दोपहर 3:30 बजे उनकी पत्नी घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ अपने भाई के यहां गई थी।