छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को पकड़ा

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को पकड़ा

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 1 लाख 90 हजार का गांजा जब्त किया है। बताया जा रहा है दोनों ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, उसके पहले पुलिस ने धर दबोचा। पूरा मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तालगांव निवासी द्वारिका प्रसाद चंद्रा और गोरबा निवासी राजेश्वर खुंटे को पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से दोनों गांजा लेकर आते हैं और आसपास के इलाके में बीच देते हैं।