छत्तीसगढ़ के जशपुर में बाराती बस और ट्रक आपस में जोरदार टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर में बाराती बस और ट्रक आपस में जोरदार टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर में बाराती बस और ट्रक आपस में जोरदार टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में 2 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे में एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया है। वहीं एक महिला सहित 2 लोगों के हाथ कट कर अलग हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात निजी बस क्रमांक सीजी 13 AJ 2993 बारातियों को लेकर बलरामपुर से धर्मजयगढ़ लौट रही थी। वहीं सुखरापारा में सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 14 एम जी 9654 के चालक ने बस को एक साइड से रगड़ दिया।