छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर हो गई
छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है। घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर हुआ है। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद बाइक के साथ-साथ कार के भी परखच्चे उड़ गए। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।