छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीती रात होंडा वैरियो की इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीती रात होंडा वैरियो की इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीती रात होंडा वैरियो की इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि जोरदार धमाके के साथ आग लगी है। आवाज इतनी तेज थी कि मोहल्ले के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। सामान जलकर राख हो गए हैं। 15 दिन में इलेक्ट्रिक बाइक में आग की दूसरी घटना है। ओला शोरूम में भी इलेक्ट्रिक बाइक में आग लगने की घटना हो चुकी है।मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्णिम एरा गीतांजलि सिटी निवासी राकेश प्रसाद मिश्रा के मकान नंबर 27 के सामने शुक्रवार की रात 11.15 बजे बाइक में आग लगी है। बाइक घर के सामने खड़ी थी, तभी अचानक ब्लास्ट हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोहल्लेवालों की सहायता अग्निकांड से प्रभावित घर के सदस्यों को किसी तरह बाहर निकाला गया।