मोहारा शिवनाथ नदी में डूबने से युवक की मौत
मोहारा शिवनाथ नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान डबरीपारा निवासी 40 वर्षीय राजू यादव के रूप में हुई।29 मार्च को ग्राम मोहारा थाना क्षेत्र बसंतपुर जिला राजनांदगांव के शिवनाथ नदी में व्यक्ति डूब गया है।युवक की डूबने की खबर आग की तरह फैल गई।माेहारा के छोटे पुल के समीप लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया।लेकिन गाेताखाेरों नहीं ढूंढ पाए।अंत में दुर्ग से एसडीआरएफ की टीम पहुंची।डीप डाइविंग अनुभवी जवान चंद्रप्रताप जंघेल, राजकुमार यादव दो घंटे तक कड़ी मेहनत कर बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।मामले में कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।वहीं शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई आगे बढ़ेगी।मृतक राजू यादव पिता धन्नू यादव उम्र 40 वर्ष साकीन नंदई कुआ चौक थाना बसंतपुर राजनांदगांव का रहने वाला था।
जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह, टीम प्रभारी ईश्वर खरे, राजू महानंद, विनय यादव, महेश गंधर्व, ओंकार, राजेश नेताम, थानेश्वर, चंद्रप्रकाश, हबीब खान की बचाव कार्य में विशेष भूमिका रही।