छत्तीसगढ़ में भंडारे का प्रसाद खाने के बाद 100 से अधिक लोगों की बिगड़ी तबीयत
सक्ति। छत्तीसगढ़ के सक्ती ज़िले में बुधवार शाम एक धार्मिक भंडारे में प्रसाद खाने के बाद फूड पॉइज़निंग होने से 100 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। डभरा की बीएमओ माधुरी चंद्रा ने बताया है कि भंडारे में लोगों को पोहा और रसगुल्ले बांटे जा रहे थे जिसे खाने के बाद लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायत होने लगी।