छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बुजुर्ग जंगल में मशरूम लेने गया था, जिसकी तीसरे दिन लाश मिली

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बुजुर्ग जंगल में मशरूम लेने गया था, जिसकी तीसरे दिन लाश मिली

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बुजुर्ग जंगल में मशरूम लेने गया था, जिसकी तीसरे दिन लाश मिली है। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह 9 बजे घर से निकला था। शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों आसपास पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। तीसरे दिन झाड़ियों में लाश मिली।

मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान अड़बहाल निवासी जन्मजय सिदार (60) के रूप में हुई है। परिजनों ने लाश मिलने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

शरीर में चोट के निशान नहीं

पुलिस ने बताया कि शव को झाड़ियों से बाहर निकाला गया। डेडबॉडी में किसी तरह के चोट के निशान नजर नहीं आ रहे हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि वह हाथ पैर धोने के लिए नाले में उतरा होगा। इसी दौरान पानी के डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई होगी।

पोस्टमॉर्टम रिपोट के बाद होगा खुलासा

चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया गया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

पहले भी आया मामला सामने

बता दें कि इससे पहले भी अड़बहाल गांव के करीब बलभद्रपुर गांव में एक मामला सामने सामने आया था, जिसमें पानी में डूबने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। 20 अगस्त को बलभद्रपुर का रहने वाला पुनाउ राम राठिया नहाने डीपापारा नाला गया था, लेकिन पानी के तेज बहाव से वह बह गया था।

उसे खोजने के लिए पुलिस और नगर सेना की टीम ने 5 दिनों तक रेस्क्यू किया था, लेकिन तब उसका कुछ पता नहीं चला। 20 दिन बाद पानी उतरने से नाला की झाड़ियों में उसका शव फंसा मिला था।